राष्ट्रीय
21-Jan-2026
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। देश में जब भी किसी बड़े नेता, फिल्मी सितारे या नामी कारोबारी के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी होती है, तो यह खबर सुर्खियों में छा जाती है। लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि आखिर ये ईडी के अधिकारी कौन होते हैं, जिनके पास इतनी ताकत होती है कि बड़े-बड़े प्रभावशाली लोग भी उनके सामने जवाबदेह बन जाते हैं। ईडी का पूरा नाम प्रवर्तन निदेशालय है। यह केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाली एक प्रमुख जांच एजेंसी है, जिसका मुख्य काम मनी लॉन्ड्रिंग, काले धन, विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) और आर्थिक अपराधों से जुड़े मामलों की जांच करना है। भ्रष्टाचार और अवैध लेन-देन पर लगाम कसने में ईडी की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है। ईङी अधिकारी बनने के इच्छुक युवा के लिए जरुरी शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो, ईडी में अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होना अनिवार्य है। उम्र सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है, हालांकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट भी मिलती है। विभिन्न स्तर पर होती है भर्ती प्रवर्तन निदेशालय में अधिकारियों की भर्ती विभिन्न स्तरों पर होती है। यहां ग्रुप-ए, ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के पद होते हैं। ग्रुप-ए के तहत स्पेशल डायरेक्टर, एडिशनल डायरेक्टर, ज्वाइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर जैसे उच्च पद शामिल हैं। इन पदों पर आमतौर पर आईएएस, आईपीएस और अन्य केंद्रीय सेवाओं के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति या पदोन्नति के जरिए चयन किया जाता है। ग्रुप-बी पदों पर भर्ती प्रमोशन या कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के माध्यम से की जाती है। वहीं, ग्रुप-सी के पदों के लिए समय-समय पर निदेशालय द्वारा अलग से भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाती है। यदि कोई उम्मीदवार सहायक प्रवर्तन अधिकारी (एईओ) बनना चाहता है, तो उसे एसएससी सीजीएल परीक्षा पास करनी होती है। यह परीक्षा चार चरणों में आयोजित की जाती है। टियर-1 में कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है, जिसमें एक घंटे का समय दिया जाता है। टियर-2 भी कंप्यूटर आधारित होता है, जिसमें विषय विशेष से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। टियर-3 में लिखित परीक्षा होती है, जबकि टियर-4 में पद के अनुसार डेटा एंट्री या स्किल टेस्ट लिया जाता है। इस तरह कड़ी चयन प्रक्रिया और कठिन परीक्षाओं को पार करके ही ईडी के अधिकारी बन पाते हैं, जो देश की आर्थिक सुरक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं। हिदायत/ईएमएस 21 जनवरी 2026