अंतर्राष्ट्रीय
21-Jan-2026
...


वॉशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विमान एयर फोर्स वन को मंगलवार शाम उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वापस लौटना पड़ा। विमान में मामूली विद्युत तकनीकी खराबी आने के कारण एहतियातन इसे जॉइंट बेस एंड्रयूज पर सुरक्षित उतारा गया। इसके बाद राष्ट्रपति और उनका दल बैकअप विमान के जरिए स्विट्जरलैंड के दावोस के लिए रवाना हुआ। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान के उड़ान भरने के करीब एक घंटे बाद यह समस्या सामने आई। विमान में मौजूद पत्रकारों के अनुसार, टेकऑफ के कुछ समय बाद प्रेस केबिन की लाइट्स अचानक बंद हो गई थीं। हालांकि शुरुआत में कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया, लेकिन आधे घंटे बाद सूचना दी गई कि विमान वापस वॉशिंगटन डीसी लौट रहा है। दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को करेंगे संबोधित राष्ट्रपति ट्रंप दोबारा कार्यभार संभालने के बाद पहली बार वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में व्यक्तिगत रूप से शामिल हो रहे हैं। दावोस रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत में देश की मजबूत अर्थव्यवस्था और कम गैस कीमतों का विशेष उल्लेख किया। वे आज अमेरिकी नीतियों और वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर अपना संबोधन देंगे। पुराने हो रहे बेड़े और नए विमानों की चुनौती वर्तमान में एयर फोर्स वन के रूप में इस्तेमाल हो रहे दोनों बोइंग विमान लगभग 40 साल पुराने हैं। हालांकि बोइंग इनके नए संस्करण तैयार कर रहा है, लेकिन यह प्रोजेक्ट लगातार देरी का शिकार हो रहा है। ये विशेष विमान रेडिएशन शील्डिंग, एंटी-मिसाइल सिस्टम और अत्याधुनिक संचार सुविधाओं से लैस होते हैं, ताकि राष्ट्रपति युद्ध या किसी भी संकट की स्थिति में हवा से ही सैन्य कमान संभाल सकें। कतर के उपहार में दिए जेट की चर्चा विमान में आई इस खराबी के बीच कतर के शाही परिवार द्वारा पिछले साल राष्ट्रपति ट्रंप को उपहार में दिए गए बोइंग 747-8 जंबो जेट की चर्चा भी तेज हो गई है। इसे फिलहाल सुरक्षा मानकों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। इस पर चुटकी लेते हुए प्रेस सचिव लेविट ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए कतर का जेट एक बेहतर विकल्प नजर आता है। दावोस में हो रही वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की यह 56वीं वार्षिक बैठक 23 जनवरी तक चलेगी। इसमें दुनिया भर के 3,000 से अधिक नेता भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक अनिश्चितता जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/21जनवरी2026