21-Jan-2026
...


गाजियाबाद(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक रूह कपा देने वाली वारदात सामने आई है। मोदीनगर की संजयपुरी कॉलोनी में सोशल मीडिया रील बनाने के जुनून और घरेलू कलह ने एक भयानक रूप ले लिया। यहाँ एक महिला ने मामूली विवाद के बाद गुस्से में आकर अपने पति की जीभ दांतों से काटकर अलग कर दी। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गंभीर रूप से घायल पति अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जूझ रहा है। घटना की जड़ में सोशल मीडिया का अत्यधिक शौक बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, संजयपुरी कॉलोनी निवासी विपिन कुमार की शादी करीब छह महीने पहले मेरठ की रहने वाली ईशा के साथ हुई थी। परिजनों का आरोप है कि ईशा को इंस्टाग्राम पर रील बनाने का जुनून था। सोमवार को भी उसने दिनभर कई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाले, लेकिन इसी चक्कर में उसने घर का खाना नहीं बनाया। शाम को जब विपिन फैक्ट्री से काम कर घर लौटा और भूख लगने पर भोजन मांगा, तो इसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि विपिन ने गुस्से में ईशा को थप्पड़ मार दिया। हालांकि, उस वक्त विपिन की माँ ने बाहर से खाना मंगवाकर मामला शांत कराने की कोशिश की और दोनों अपने कमरे में सोने चले गए। विपिन की माँ गीता देवी के अनुसार, रात में कमरे के भीतर एक बार फिर भोजन और पुरानी आदतों को लेकर झगड़ा शुरू हुआ। इसी दौरान ईशा ने हिंसक रुख अपनाते हुए विपिन की जीभ को अपने दांतों से इतनी जोर से काटा कि वह कटकर अलग हो गई। लहूलुहान हालत में विपिन दूसरे कमरे में पहुँचा, जहाँ उसकी माँ सो रही थी। उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित के परिजनों ने आरोपी महिला पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ईशा शराब और सिगरेट पीने की आदी थी और अक्सर विपिन को झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देती थी। वह छोटी-छोटी बातों पर मारपीट और गाली-गलौज करती थी। वहीं, पुलिस हिरासत में ईशा ने अपना पक्ष रखते हुए आरोप लगाया कि उसका पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता था और खाने में कमियां निकालता था। उसने दावा किया कि सोमवार की शाम हुई पिटाई के बाद उपजे गुस्से और रोज-रोज के प्रताड़ना के कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के बाद इलाके में भारी हंगामा भी हुआ। बताया जा रहा है कि वारदात के बाद ईशा ने खुद को छत पर बंद कर लिया और अपने मायके वालों को बुला लिया। ईशा के परिजनों ने आते ही विपिन की माँ के साथ बदसलूकी की, जिससे कॉलोनी के लोग भड़क गए और उन्होंने आरोपी महिला व उसके परिजनों की जमकर धुनाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसीपी अमित सक्सेना ने बताया कि मां की शिकायत पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी महिला को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।