क्षेत्रीय
21-Jan-2026
...


राजगढ़, ईएमएस l जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र से 8 जनवरी को लापता हुए 26 वर्षीय युवक जीवन जाटव की हत्या का मंगलवार को खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक की हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते साजिश के तहत की गई थी। आरोपियों ने गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को सबूत मिटाने के इरादे से शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के जंगल में दफना दिया। कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने 12 दिन बाद इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाया है। फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी सहित अन्य की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार जीवन जाटव मूल रूप से तलेन थाना क्षेत्र के बमौरी गांव का रहने वाला था। वह अपनी पत्नी के साथ खिलचीपुर क्षेत्र में रहकर टाइल्स लगाने का काम करता था। मजदूरी के दौरान करीब सात महीने पहले उसकी पहचान शिवपुरी जिले के करेरा थाना क्षेत्र के नारही गांव निवासी छोटू ठाकुर से हुई। दोस्ती बढ़ने के साथ छोटू का जीवन के घर आना-जाना शुरू हो गया। इसी दौरान छोटू और जीवन की पत्नी के बीच नजदीकियां बढ़ीं, जो आगे चलकर अवैध संबंधों में बदल गईं। यही संबंध इस हत्या की वजह बनेl 8 जनवरी को जीवन अचानक लापता हो गया। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद 10 जनवरी को खिलचीपुर थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं पर जांच शुरू की। कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगालने पर जीवन की आखिरी लोकेशन दतिया जिले के पनुआ गांव क्षेत्र में मिली। लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम पनुआ गांव पहुंची और संदेह के आधार पर अजय जाटव को हिरासत में लिया। पूछताछ में अजय ने खुलासा किया कि छोटू ठाकुर उसका मुंह बोला भांजा है और उसका साथी छोटू जाटव भी साजिश में शामिल था। अजय ने बताया कि 8 जनवरी को योजना के तहत छोटू ठाकुर ने जीवन को पनुआ गांव बुलाया। इसके बाद तीनों उसे शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम तलवेंऊ के पास खाती बाबा मंदिर की पहाड़ी पर स्थित जंगल में ले गए। जंगल में पहले जीवन को शराब पिलाई गई ताकि वह विरोध न कर सके। इसके बाद कपड़े से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को जंगल में पानी सोखने के लिए बनाए गए गड्ढे में डालकर पत्थरों से ढक दिया गया, ताकि बदबू न फैले और शव लंबे समय तक छिपा रहे। अजय जाटव की निशानदेही पर खिलचीपुर और दिनारा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने जंगल से शव बरामद किया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को राजगढ़ लाया गया है। खिलचीपुर थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने बताया कि मामले में अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच जारी है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि मुख्य आरोपी छोटू ठाकुर सहित अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।-, निखिल कुमार (राजगढ़ )21/1/2026