बस्तर(ईएमएस)। जिले के देऊरगांव में बोलेरो और टैक्सी की टक्कर हो गई, जिसमें एक बाइक सवार युवक भी चपेट में आ गया। हादसे में लगभग 9 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, चित्रकोट की ओर से सवारियों को लेकर आ रही टैक्सी को पीछे से बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में टैक्सी में सवार यात्री घायल हुए और उन्हें डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहीं, बोलेरो और टैक्सी की भिड़ंत में पास से जा रहे एक बाइक सवार युवक को भी चोटें आईं। घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है और उन्हें मामूली चोटें आई हैं। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एक फॉलो वाहन में भी तोड़फोड़ की। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)21 जनवरी 2026