क्षेत्रीय
21-Jan-2026
...


ब्यावरा, ईएमएस l नेशनल हाइवे 52 पर दूधी गांव में स्थित राधास्वामी सत्संग में मंगलवार से सत्संग की शुरुआत हो गई है। मंगलवार को अमृतसर व्यास से आए जसदीप सिंह गिल सत्संग में शामिल हुए। हालाकि बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों बाहर होने से सत्संग में शामिल नहीं हो पाए। मंगलवार सुबह से ही समर्थक सत्संग हाल में पहुंच गए थे। सुबह 9.30 बजे से 30 मिनट के सत्संग की शुरुआत हुई। इस दौरान सेवादार द्वारा सत्संग किया गया। अमृतसर व्यास से आए जसदीप सिंह गिल स्टेज पर बैठे रहे। 10 बजे से एक बाल सेवादार द्वारा 30 मिनट तक गुरुसाहिब की वाणी पढ़ी गई। सुबह 11 बजे जसदीप सिंह गिल द्वारा सभी लोगों को कार दर्शन दिए गए। इस दौरान सत्संग परिसर पूरा समर्थकों से भरा रहा। 30 मिनट के प्रश्नोत्तर में सेवादारों के सवालों के जबाब दिए गए। एक कथावाचक सेवादार ने जसदीप सिंह गिल से पूछा की कथा के साथ नामदान ले सकते है। उन्होंने कहा कि कथा का मूल उद्देश्य लोगों को जोड़ना है। भटकाना नहीं है। वहीं एक दूसरे सेवादार ने कहा कि क्या सरकार की योजनाओं का लाभ लेना सही है? इस सवाल के जबाब में जसदीप सिंह गिल ने कहा कि अगर आपको योजना की जरूरत है और आप लायक है तो ही लाभ लेना चाहिए। नहीं तो जिन लोगों को लाभ की जरूरत है, उन्हें लाभ दिलाने में मदद करनी चाहिए। बुधवार को आज जसदीप सिंह गिल का सत्संग होगा। वहीं गुरुवार को बाहर से आए सभी समर्थकों को नामदान दिया जाएगा। - सत्संग समाप्त होते ही हाइवे पर लगा जाम, रेंगते नजर आए वाहन मंगलवार सुबह से सत्संग के साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान 11.30 बजे सत्संग समाप्त होते ही इकट्ठा वाहन चालक और समर्थक हाइवे पर पहुंचने लगे, जिससे हाइवे पर अन्य वाहन आने-जाने से जाम की स्थिति बन गई। दूधी से पचोर और ब्यावरा तक सुबह 11 से 2 बजे तक कई बार जाम की स्थिति बनने से वाहन रेंगते नजर आए। हालाकि दूधी से पचोर और ब्यावरा के आसपास इलाकों में पुलिस के 100 से अधिक प्वाइंट बनाए गए है। सभी प्वाइंट पर पुलिस के जवान तैनात रहे। इस दौरान ट्रेफिक व्यवस्था कंट्रोल की गई। - ड्यूटी पर तैनात एएसआई ऑटो की टक्कर से गंभीर राधा स्वामी सत्संग में राजगढ़ जिले के साथ भोपाल जोन के अन्य जिलों के लगभग 350 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है। मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे राधा स्वामी सत्संग के मुख्य द्वार के पास ट्रैफिक को कंट्रोल कर रहे खिलचीपुर थाने के एएसआई पवन कुमार को ऑटो ने टक्कर मार दी। ऑटो की टक्कर से एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें ऑटो की टक्कर में दोनों पैर में चोटें आई है। पुलिस टीम द्वारा उन्हें इलाज के लिए ब्यावरा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है। -निखिल कुमार (राजगढ़ )21/1/2026