क्षेत्रीय
21-Jan-2026
...


- संभागायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संभाग के सभी कलेक्टरों से की चर्चा, दिए निर्देश जबलपुर (ईएमएस)। संभागायुक्त धनंजय सिंह ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संभाग के सभी कलेक्टरों से शासन के कार्यक्रमों एवं प्राथमिकता अभियानों के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस बिंदुओं के पालन प्रतिवेदन पर विस्तार से चर्चा कर प्रगति का जायजा लिया। बैठक में रोजगार, उद्योग एवं निवेश सेक्टर अंतर्गत राज्य एवं केंद्र शासन की विभिन्न प्रकार की स्वरोजगार मूलक योजनाओं के लक्ष्य पूर्ति हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र हितग्राहियों के प्रकरण तैयार कर बैंक को प्रेषित कर लाभ वितरण की कार्यवाही करावें एवं सभी कलेक्टर डीएलसीसी बैठक में बैंकर्स के साथ इन योजनाओं की समुचित मॉनिटरिंग कर इस वित्तीय वर्ष के लक्ष्य पूर्ति की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। समीक्षा के दौरान कृषि एवं संबंधित क्षेत्र, स्वास्थ्य एवं पोषण, नगरीय विकास, सुशासन, शिक्षा और ग्रामीण विकास तथा जनजातीय कार्य विभाग की योजनाओं में प्रगति के अलावा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर सभी कलेक्टर एवं विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। संभागायुक्त श्री सिंह ने प्राकृतिक खेती, भावांतर योजना, खाद्य वितरण, नरवाई प्रबंधन, पर ड्रॉप मोर क्रॉप, गौशालाओं की संख्या बढ़ाने के साथ मत्स्य पालन में आधुनिक तकनीक का प्रयोग करने की समीक्षा की। उन्होंने धान उपार्जन, भुगतान व परिवहन की भी समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। संभागायुक्त ने अधिकारियों को शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने और निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेंस में सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। अजय पाठक / मोनिका / 21 जनवरी 2026/ 01.51