क्षेत्रीय
21-Jan-2026
...


- जांच कर वसूला 5 हजार रुपए का जुर्माना राजगढ़, ईएमएस l जिले में बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए परिवहन विभाग द्वारा स्कूल बसों एवं अन्य यात्री वाहनों के विरुद्ध विशेष जांच अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई जिला परिवहन अधिकारी ज्ञानेंद्र वैश्य के मार्गदर्शन में तथा आरटीओ चेक प्वाइंट राजगढ़-1 की प्रभारी सुश्री अनामिका कोली के नेतृत्व में की गई। टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित स्कूल बसों सहित अन्य यात्री वाहनों की सघन जांच की। जांच के दौरान वाहनों के बीमा प्रमाणपत्र, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसी), परमिट सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों की पड़ताल की गई। इस दौरान कुछ स्कूल बसों में नियमों का उल्लंघन पाया गया, जिस पर संबंधित वाहनों के विरुद्ध कुल 5 हजार रुपये की चालानी कार्रवाई की गई। परिवहन विभाग ने जिले में बड़ी संख्या में ऑटो, ई-रिक्शा एवं स्कूल बसें बिना वैध बीमा और प्रदूषण प्रमाणपत्र के संचालित होने पर गंभीर आपत्ति जताई। निर्देश दिए गए हैं कि बिना वैध दस्तावेजों के चलने वाले वाहनों के विरुद्ध आगे भी निरंतर चालानी कार्रवाई के साथ-साथ आवश्यकता पड़ने पर जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। -निखिल कुमार (राजगढ़ )21/1/2026