क्षेत्रीय
21-Jan-2026
...


राजगढ़( ईएमएस)जिले के माचलपुर पुलिस को दुष्कर्म के एक गंभीर मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। एसपी अमित तोलानी के निर्देश पर हुई कार्रवाई की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक भागीरथ शाक्य ने बताया कि 18 जनवरी रविवार को पीडि़ता ने परिजन के साथ थाना माचलपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडि़ता के अनुसार रात करीब 12 बजे जब वह घर पर पढ़ाई कर रही थी, आरोपी सूरज पिता शिवनारायण मालवीय निवासी ग्राम बाबड़ीखेड़ा उसे घूमने के बहाने पिकअप वाहन क्रमांक MP42 ZD 5384 में बैठाकर ले गया। सुनसान स्थान पर वाहन रोककर आरोपी ने जबरन दुष्कर्म किया और पीडि़ता के शोर मचाने पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत कार्रवाई में जुट गई, इसी पर ग्राम बाड़गांव में पिकअप वाहन को जब्त किया। मुखबिर से मिली सहायता पर 19 जनवरी को ग्राम मेलूखेड़ा थाना क्षेत्र खिलचीपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। -निखिल कुमार (राजगढ़ )21/1/2026