क्षेत्रीय
21-Jan-2026
...


ब्यावरा (ईएमएस ) मेडिकल वेस्ट निपटान के नाम पर लिए जा रहे कथित मनमाने शुल्क के विरोध में राजगढ़ जिले के नर्सिंग होम, डेंटल क्लिनिक, पैथोलॉजी लैब, क्लिनिक और डे-केयर सेंटर संचालक एकजुट हो गए हैं। बताते हैं कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब जिले के अधिकांश डॉक्टर एक ही मुद्दे पर एक मंच पर आए हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि यदि बेतहाशा शुल्क वसूला जाता रहा, तो इसका सीधा असर आम मरीजों पर पड़ेगा और इलाज महंगा होना तय है।मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि डॉ. अभिनव विजयवर्गीय ने कहा कि बढ़ते खर्च का बोझ अंततः मरीजों पर डालना पड़ेगा, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं महंगी होंगी। उन्होंने शासन से मांग की कि मामले में शीघ्र हस्तक्षेप कर मनमानी वसूली पर रोक लगाई जाए। एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. डीके गुप्ता ने बताया कि इंदौर और भोपाल जैसे बड़े शहरों में भी मेडिकल वेस्ट निपटान के लिए इतने अधिक चार्ज नहीं लिए जाते, जितने राजगढ़ जिले में वसूले जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एजेंसी द्वारा बार-बार आग्रह के बावजूद सभी चिकित्सकों के साथ बैठक तक नहीं की जा रही है। ब्यावरा में हुई संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि मेडिकल वेस्ट एजेंसी द्वारा वसूले जा रहे शुल्क के विरोध में सभी संचालक अपने-अपने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे और हस्तक्षेप की मांग करेंगे। -निखिल कुमार (ब्यावरा )21/1/2026