क्षेत्रीय
21-Jan-2026
...


- चोर समझकर पीटा, दाढ़ी खींची, मां एसपी ऑफिस से लेकर 2 थानों में भटकी राजगढ़ (ईएमएस) कोतवाली थाना क्षेत्र में युवक के साथ मारपीट और बर्बरता के वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच में सामने आया है कि 17 जनवरी 2026 को 7 बजे युवक ग्राम दिलावरा पहुंचा था। पहचान स्पष्ट न बता पाने पर कुछ ग्रामीणों ने उसे चोर समझ लिया और उसके साथ मारपीट की। इस दौरान युवक के बाल भी काट दिए गए। घटना के बाद युवक को छोड़ दिया गया, लेकिन उसके साथ की गई बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले में गत दिवस सूखा सेदरा निवासी पीड़ित युवक की मां ने शिकायत की। शिकायत के आधार पर कोतवाली में अपराध क्रमांक 35/26 दर्ज किया गया। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 296(बी), 115(2), 126(2), 133 एवं 3(5) के तहत प्रकरण कायम किया है। ये धाराएं मारपीट, धमकी, सार्वजनिक शांति भंग और समूह में अपराध से जुड़ी हैं और जमानती हैं। हालांकि दोष साबित होने पर जेल और जुर्माना दोनों हो सकते हैं। आमतौर पर पहली बार अपराध होने पर कोर्ट जुर्माना या हल्की सजा देती है। - इन आरोपियों पर केस नामजद पुलिस के अनुसार आरोपी गोवर्धन पिता प्रभुलाल तंवर, मोरसिंह पिता रघुनाथ तंवर, पवन पिता हरिसिंह तंवर और मांगीलाल पिता धूरीलाल तंवर, सभी निवासी ग्राम दिलावरा, के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने युवक की तलाश कर उसे सकुशल खोज निकाला और परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है, जिस कारण वह अपना नाम-पता ठीक से नहीं बता पा रहा था। इसके बाद ग्रामीणों ने उसके साथ मारपीट की। फिलहाल मामले की विवेचना जारी है और आरोपियों के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।-निखिल कुमार (राजगढ़ )21/1/2026