क्षेत्रीय
21-Jan-2026
...


- 10 मिनट तक रहेगी बिजली बंद फिरोजाबाद(ईएमएस)सिविल डिफेंस फिरोजाबाद द्वारा हवाई हमले जैसी आपात परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों के तहत 23 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को ब्लैकआउट एक्सरसाइज आयोजित की जा रही है। यह अभ्यास सायं 6:00 बजे से 6:10 बजे तक पी. डी. जैन इंटर कॉलेज के खेल परिसर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में किया जाएगा। इस दौरान विद्युत आपूर्ति बंद रखते हुए बचाव से संबंधित आपातकालीन विधियों का अभ्यास एवं प्रदर्शन किया जाएगा। सिविल डिफेंस विभाग ने आसपास के समस्त प्रतिष्ठानों, कार्यालयों एवं आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए निर्देश जारी किए हैं— लोग अपने घरों में ही रहें सभी प्रकार की लाइटें पूर्ण रूप से बंद रखें माचिस, टॉर्च, मोबाइल फ्लैश या किसी भी प्रकाश स्रोत का प्रयोग न करें यदि कहीं से रोशनी बाहर आ रही हो तो काले कागज से ढक दें शांतिपूर्वक चलें, घबराएं नहीं धूम्रपान से परहेज करें सिविल डिफेंस ने स्पष्ट किया कि यह ब्लैकआउट अभ्यास वार्डनों की सहायता से लागू कराया जाएगा। विभाग ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार के अभ्यास भविष्य में युद्ध या हवाई हमले जैसी विषम परिस्थितियों में सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। ईएमएस