रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नाबालिग बच्ची से रेप के आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी के घर पर बुधवार सुबह नगर निगम का बुलडोजर चला दिया गया। राजा तालाब के झंडा चौक स्थित आरोपी के मकान को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल, प्रशासनिक टीम और स्थानीय पार्षद मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार, नगर निगम ने आरोपी के घर पर पहले नोटिस चस्पा किया था, जिसमें सात दिनों के भीतर मकान से संबंधित सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। नोटिस का कोई जवाब न मिलने और आरोपी के खिलाफ गंभीर अपराध होने के कारण महापौर मीनल चौबे के स्पष्ट निर्देश पर आज सुबह बुलडोजर कार्रवाई की गई। पार्षद कैलाश बेहरा ने कहा कि ऐसे लोगों पर इसी तरह की सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि लोगों में आरोपी के खिलाफ भारी आक्रोश है। पार्षद ने कहा कि अगर उनके वार्ड में कभी ऐसा कोई कृत्य होता है तो उस पर भी ऐसी ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ले में दुकान चलाता था, जहां वह चूड़ियां, चॉकलेट, नड्डा और मुर्रा बेचता था। आरोप है कि आरोपी इन चीजों का लालच देकर 9 साल की मासूम बच्ची को रोज अपने घर ले जाता था। वहां पूरे कपड़े उतारकर बच्ची के साथ कई बार दरिंदगी की। यह क्रूरता 7 जनवरी से 11 जनवरी के बीच कई बार दोहराई गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ पीओसीएसओ एक्ट के तहत मामला दर्ज है। बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और जांच जारी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)21 जनवरी 2026