रायपुर(ईएमएस)। SIR प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन और वोटरों के नाम काटे जाने के आरोपों पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि किसी के नाम को मनमाने तरीके से न तो काटा जा सकता है और न ही जोड़ा जा सकता है। कांग्रेस तथ्यों को गलत तरीके से पेश कर रही है और केवल राजनीति करने के लिए अनावश्यक बयान दे रही है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जो लोग घुसपैठिए हैं, जिनका नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नहीं मिलता और जो बाहर से आकर बसे हैं, ऐसे लोगों के नाम SIR के दौरान हटाए जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऐसे नामों का कटना जरूरी भी है। कांग्रेस के प्रदर्शन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब किसी आंदोलन का कोई तार्किक आधार ही नहीं है, तो ऐसे प्रदर्शन का कोई मतलब नहीं निकलता। वहीं साय सरकार की बैठक में रायपुर जिले में कमिश्नर प्रणाली लागू किए जाने की संभावनाओं पर भी विजय शर्मा ने बयान दिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पहले ही एक बैठक में पूरे जिले में कमिश्नर प्रणाली लागू करने को लेकर निर्णय लिया था। इसे जिले के समग्र दृष्टिकोण से देखा जा रहा है और इस पर गंभीरता से विचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री साय इस संबंध में जल्द अंतिम निर्णय लेंगे। इसके अलावा राजधानी रायपुर में 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी के घर पर नगर निगम द्वारा की गई बुलडोजर कार्रवाई को लेकर भी उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जो भी कार्रवाई हुई है, वह पूरी तरह कानून के दायरे में है। न्याय करना न्यायालय का काम है, लेकिन आरोपी से जुड़ी जो भी अवैध चीजें सामने आईं, उन पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने इसे न्यायसंगत और पूरी तरह उचित कदम बताया। सत्यप्रकाश(ईएमएस)21 जनवरी 2026