कांकेर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा जिले में अध्ययनरत प्रतिभावान अल्पसंख्यक छात्रों के लिए शैक्षणिक सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आतिथ्य तरुण बनर्जी, आईटीबीपी कमांडेंट और कॅरियर काउंसलर ने किया। सम्मेलन की अध्यक्षता सहायक संचालक लक्ष्मण कावड़े ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि शहीद रामकुमार यादव कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य जयश्री शुक्ला रहीं। समारोह में मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी समुदाय के प्रतिभावान छात्रों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद ने बताया कि शैक्षणिक सम्मेलन में छात्रों को अपने क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ बातचीत करने का अवसर भी मिला। इसके साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को शिक्षा और कैरियर के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए तरुण बनर्जी ने उन्हें मार्गदर्शन और प्रेरणा दी। कार्यक्रम में सहायक नोडल अधिकारी वाजिद खान सहित स्कूल स्टाफ और छात्राओं की उपस्थिति रही। इस पहल का उद्देश्य छात्रों में शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ाना और उनकी प्रतिभा को मान्यता देना है। ईएमएस(राकेश गुप्ता)21 जनवरी 2026