क्षेत्रीय
21-Jan-2026
...


बिलासपुर (ईएमएस)। सरस्वती शिशु मंदिर नगोई में शिशु नगरी कार्यक्रम का आयोजन उत्साह और सहभागिता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नन्हे बच्चों के साथ माताओं ने भी बढ़-चढकऱ भाग लिया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अर्निका शर्मा रहीं, जबकि अध्यक्षता प्रतिभा शास्त्री ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रियंका पटेल उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा द्वितीय तक के बच्चों से लेकर करीब 120 लोग शामिल हुए। बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। वहीं माताओं के लिए गीत प्रतियोगिता, बिंदी सजाओ, संतुलन में चलना और कुर्सी दौड़ जैसे खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रदर्शनी में शिशु वाटिका के 16 आयाम कार्यक्रम में लगाई गई प्रदर्शनी में शिशुवाटिका के 16 आयामों को दर्शाया गया। इसके साथ ही श्रीराम दरबार एवं भगवान शिव की झांकी भी प्रस्तुत की गई, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रही। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 21 जनवरी 2026