बिलासपुर (ईएमएस)। रेलवे संरक्षा को सुदृढ़ करने एवं जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा अकलतरा स्थित महावीर बाल संस्कार केंद्र विद्यालय में एक विशेष संरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पर न चलने तथा ट्रैक पार न करने के संबंध में विस्तार से समझाइश दी गई। संरक्षा टीम द्वारा बच्चों को रेलवे संरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए केवल अधिकृत समपार फाटक से ही सुरक्षित रूप से ट्रैक पार करने का परामर्श दिया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को रेलवे ट्रैक एवं उसके आसपास होने वाले संभावित खतरों से अवगत कराया गया तथा रेलवे संरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई, ताकि वे स्वयं सुरक्षित रहें और अपने परिवार एवं समाज को भी सुरक्षित व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित कर सकें। इस जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 1200 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रेलवे प्रशासन सभी नागरिकों से अपील करता है कि रेलवे ट्रैक पर अनाधिकृत रूप से चलना या ट्रैक पार करना जानलेवा सिद्ध हो सकता है। नागरिकों की सजगता एवं सहयोग से ही रेल दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 21 जनवरी 2026