जबलपुर (ईएमएस)। अधारताल थानांतर्गत करौंदा महराजपुर बायपास के पास चौबे धर्मकांटा के समीप दलदल में तब्दील गोबर के बहाव के बीच बुधवार की सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी मच गई। क्षेत्रीयजनों की सूचना पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को बाहर निकलवाते हुए पंचनामा पश्चात मर्ग कायम करते हुए मामले को जाँच में लिया है। मृतक कौन है इसको लेकर अधारताल पुलिस शिनाख्ती के प्रयास में जुटी हुई है। अधारताल थाने में पदस्थ एसआई मरावी से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह लगभग 9.30 बजे पुलिस वाहन 112 के माध्यम से करोंदा नाला के समीप स्थित चौबे धर्म कांटा के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव गोबर के दलदल में पड़े होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाकर मौका मुआयना पश्चात उसे पीएम के लिए भेजा तथा मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। मृतक की उम्र लगभग 70 से 75 वर्ष की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक मौत की असली वजह पोस्टमार्टम के बाद पता चल सकेगी। वही मृतक के परिजनों का पता लगाया जा रहा है। अजय पाठक / मोनिका / 21 जनवरी 2026