नई दिल्ली (ईएमएस)। राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, औसत एक्यूआई 341 दर्ज किया गया है, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। जहांगीरपुरी, आनंद विहार सहित कई इलाकों में स्थिति गंभीर है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सांस लेने में दिक्कत और फेफड़ों की बीमारियों का खतरा बताया है। लोगों को सुबह-शाम की सैर से बचने, मास्क पहनने और बच्चों-बुजुर्गों को घर में रखने की सलाह दी गई है। राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और अन्य एजेंसियों के एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग डेटा के अनुसार दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 341 दर्ज किया गया है, जो ‘बेहद खराब’ (वेरी पूअर) श्रेणी में आता है। इसके अलावा डीटीयू, आईटीओ, पटपड़गंज, विवेक विहार, सोनिया विहार, शादिपुर और द्वारका जैसे इलाकों में भी एक्यूआई 320 से 370 के बीच रिकॉर्ड किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदायक माना जाता है।