राष्ट्रीय
21-Jan-2026


अमृतसर,(ईएमएस)। पंजाब के अमृतसर से धार्मिक भावनाएं आहत करने का एक गंभीर मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में पगड़ी पहने एक व्यक्ति को हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों के साथ आपत्तिजनक हरकतें करते देखा गया। वायरल वीडियो में आरोपी जमीन पर रखी देवी-देवताओं की तस्वीरों पर पैर मारता, जूते से ठोकर लगाता और उन पर थूकता नजर आया है। इस घटना के सामने आने के बाद शहर में तनाव और आक्रोश का माहौल बन गया। घटना से जुड़े दो वीडियो सामने आए हैं। पहले वीडियो में आरोपी की आपत्तिजनक हरकतें कैद हैं, जबकि दूसरे वीडियो में एक युवक आरोपी को ढूंढते हुए उसके घर तक पहुंचता है और उसे थप्पड़ मारता दिखाई देता है। थप्पड़ खाने के बाद आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांगता नजर आता है। बताया जा रहा है कि आरोपी को सबक सिखाने पहुंचा युवक कांग्रेस से जुड़ा नेता है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। वीडियो वायरल होते ही हिंदू संगठनों और नेताओं में भारी रोष फैल गया। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को चेतावनी दी कि इस मामले को मानसिक बीमारी बताकर हल्के में न लिया जाए। नेताओं का कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का काम करती हैं और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए अमृतसर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 298 के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में ऑल इंडिया हिंदू संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष सचिन महिरा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 19 जनवरी 2026 की शाम उन्होंने यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखा, जिसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई। जांच में सामने आया कि यह घटना अमृतसर के नानक मंडी इलाके की गंडा वाली गली की है। आरोपी की पहचान हरजीत सिंह उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है। सचिन महिरा ने कहा कि देवी-देवताओं की तस्वीरें हिंदू समाज की आस्था का केंद्र हैं और उनका अपमान समाज की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाता है। इस संबंध में थाना बी डिवीजन के एसएचओ शमिंदर सिंह ने मीडिया से कहा कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। हिदायत/ईएमएस 21जनवरी26