राष्ट्रीय
21-Jan-2026


-आंधी-बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जयपुर,(ईएमएस)। राजस्थान में बुधवार सुबह घने कोहरे का असर जारी रहा, जिससे कई सड़क हादसे हुए और मौसम के हालात खतरनाक बने। सीकर जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में चार वाहन, ट्रक और बस समेत की भिड़ंत में 10 लोग घायल हो गए। घायलों में से तीन को सीकर के सरकारी हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इसी दौरान चूरू जिले के श्योपुरा गांव में एंबुलेंस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एंबुलेंस में सवार मरीज अशोक (जींद) की मौत हो गई। वह सादुलपुर के सरकारी हॉस्पिटल से हिसार रेफर किया जा रहा था। स्थानीय लोगों और प्रशासन ने हादसे की गंभीरता पर चिंता व्यक्त की है। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कई इलाकों में 50 मीटर से भी कम रही। शेखावाटी और एनसीआर क्षेत्र में विशेष तौर पर सड़कें बेहद खतरनाक थीं। कोहरे के साथ तापमान में भी गिरावट देखी गई। पिछले 24 घंटे में जयपुर, चूरू, पिलानी, सीकर, फतेहपुर, करौली और अलवर में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज हुआ, जबकि सबसे ठंडा क्षेत्र पाली रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आगामी दो दिनों के लिए भी चेतावनी जारी की है। एक स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से 22 जनवरी को 6 और 23 जनवरी को 10 जिलों में तेज आंधी-बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में इसका सबसे अधिक असर रहने का अनुमान जताया है, जबकि पहले दिन जोधपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में भी इसका असर देखने को मिल सकता है। कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी संभावना है। राजस्थान में प्रशासन और पुलिस ने सड़क सुरक्षा और यात्रियों की चेतावनी बढ़ा दी है। कोहरे और आगामी खराब मौसम के मद्देनजर लोगों को सावधानी बरतने, वाहन धीमी गति से चलाने और अनावश्यक यात्रा टालने की सलाह दी गई है। हिदायत/ईएमएस 21जनवरी26