नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली जल बोर्ड ने 21 और 22 जनवरी को पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में पानी की आपूर्ति बाधित रहने की सूचना दी है। यह वार्षिक सफाई कार्यक्रम के तहत अंडरग्राउंड रिजर्वॉयर और बूस्टर पंपिंग स्टेशनों की फ्लशिंग के कारण होगा। निवासियों को सलाह दी गई है कि वे पहले से पानी स्टोर कर लें। आपातकालीन स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर और वॉटर टैंकर की सुविधा उपलब्ध है। 21 जनवरी को प्रेम कुंज के आसपास के इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी, जबकि 22 जनवरी को नांगलोई, रणहोला गांव, मोहन गार्डन, उत्तम नगर, सैनिक एनक्लेव, मुंडका, पश्चिम विहार, हिरान कुडना, राजधानी पार्क, मित्रां विलेज, जहांगीरपुरी, बदुसराय, छावला आदि कई कॉलोनियां और गांव प्रभावित होंगे। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/21/ जनवरी /2026