राज्य
21-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। द्वारका पुलिस की एएटीएस ने सद्दाम गोरी गैंग के सक्रिय सदस्य रवि और हथियार सप्लायर निशांत को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से राजधानी में गैंगवार और रंगदारी की बड़ी साजिश नाकाम हुई। पुलिस ने दो देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए। रवि पर हत्या के प्रयास सहित 14 से अधिक मामले दर्ज हैं, और वह जेल में सद्दाम गोरी गैंग से जुड़ा था। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/21/ जनवरी /2026