21-Jan-2026
...


- दुश्मनी के चलते दूसरे छात्र को धमकाने आया था। - पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया नई दिल्ली (ईएमएस)। अमन विहार में एक 12वीं कक्षा का छात्र स्कूल में पिस्टल लेकर पहुंचा। शिक्षक द्वारा देखे जाने पर पुलिस को सूचना दी गई। 18 वर्षीय राजकुमार को रोहिणी सेक्टर-22 के स्कूल से गिरफ्तार किया गया, उसके पास से पिस्टल और दस कारतूस मिले। छात्र ने बताया कि वह दुश्मनी के चलते दूसरे छात्र को धमकाने आया था। पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है और हथियार मुहैया कराने वाले की तलाश कर रही है। रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि 19 जनवरी को अमन विहार को सूचना मिली कि रोहिणी सेक्टर-22 स्थित एक स्कूल के अंदर एक छात्र पिस्टल लेकर घूम रहा है। मामले की गंभीरता और छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए स्थानीय पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/21/ जनवरी /2026