21-Jan-2026
...


- गृह मंत्री विजय शर्मा ने तत्काल कार्रवाई की रायपुर(ईएमएस)। बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित एक स्पा एंड वेलनेस सेंटर के संचालक द्वारा पूर्व एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल पर डराने-धमकाने और पैसों की मांग करने के गंभीर आरोप लगने के बाद राज्य सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है। उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने पूर्व एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ऐसे मामलों में किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए आरोपी अधिकारी को तुरंत सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी गई है। मंत्री ने कहा, ऐसे अधिकारियों को तुरंत सस्पेंड करके जांच की जाए, ताकि दोष सिद्ध होने पर सख्त कार्रवाई हो सके। शिकायतकर्ता स्पा संचालक ने पुलिस महानिरीक्षक (IG) संजीव शुक्ला से लिखित शिकायत की है। उन्होंने पूर्व एडिशनल एसपी का स्टिंग वीडियो और व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग साझा करते हुए आरोप लगाया कि लगातार दबाव और धमकी के कारण वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था। शिकायत में दावा किया गया है कि स्टिंग में पैसों की मांग और धमकी देने वाली बातचीत स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक ने तत्काल जांच के आदेश दिए और बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जांच में स्टिंग वीडियो, कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य सबूतों की जांच की जा रही है। यह मामला छत्तीसगढ़ पुलिस की छवि पर सवाल खड़ा कर रहा है। गृह मंत्री के निर्देश पर निलंबन के बाद अब जांच के निष्कर्ष पर आगे की कार्रवाई तय होगी। यदि आरोप सिद्ध हुए तो आरोपी अधिकारी के खिलाफ विभागीय और आपराधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि इस मामले से जुड़ा कोई अन्य सुराग या जानकारी हो तो तुरंत सूचित करें। सत्यप्रकाश(ईएमएस)21 जनवरी 2026