गरियाबंद(ईएमएस)। जिले में कथित अश्लील डांस आयोजन से जुड़ा एक वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। वीडियो में जिला पंचायत अध्यक्ष की मौजूदगी के दावे पर जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए देवभोग थाना पहुंचकर ग्रामीणों के साथ शिकायत दर्ज कराई है। कश्यप का आरोप है कि सीनापाली गांव के एक पारिवारिक कार्यक्रम के पुराने वीडियो को उरमाल के कथित अश्लील आयोजन के फुटेज के साथ एडिट कर वायरल किया गया, ताकि उनकी छवि धूमिल की जा सके। उन्होंने इस कृत्य के लिए जिम्मेदार यूट्यूबर्स और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने स्वयं को निर्दोष बताते हुए कहा कि यदि आरोप सिद्ध होते हैं तो वे पद से त्यागपत्र दे देंगे। कश्यप ने दावा किया कि 17 दिसंबर को वे सीनापाली के ओपेरा कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जहां कोई अश्लीलता नहीं थी। उनके अनुसार, सीनापाली के वीडियो को उरमाल के कार्यक्रम के साथ मिक्स-एडिट कर समाज में भ्रम फैलाया जा रहा है। इस मामले में सीनापाली गांव के 50 से अधिक ग्रामीण और उपसरपंच कौशिक नायक भी देवभोग थाना पहुंचे और भ्रामक वीडियो बनाने व वायरल करने वालों पर कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। मीडिया से बातचीत में कश्यप भावुक और आक्रोशित नजर आए। उन्होंने कहा, “मैं संघ के आदर्शों पर चलने वाला व्यक्ति हूं। मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार हैं। यदि ये सिद्ध होते हैं तो मैं तत्काल पद छोड़ दूंगा। उन्होंने निलंबित एसडीएम तुलसीदास मरकाम और एक बर्खास्त शिक्षाकर्मी पर साजिश रचने का आरोप भी लगाया, साथ ही कलेक्टर से निलंबित अधिकारी के सरकारी आवास में बने रहने और कथित अनियमितताओं की जांच की मांग की। देवभोग थाना प्रभारी फैजुल हुदा शाह ने बताया कि शिकायत पत्र प्राप्त हो गया है। वायरल डिजिटल कंटेंट की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी, संदिग्धों से पूछताछ होगी और अपराध की पुष्टि होने पर एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)21 जनवरी 2026