एटा (ईएमएस) यूपी के एटा जिले में बुधवार को मिट्टी का टीला गिरने से उसमें दबकर महिला की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल है। हादसा उस वक्त हुआ जब यह लोग मिट्टी की खुदाई कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है जबकि घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जलेसर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जमो में सोमवार एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें मिट्टी खोदते समय अचानक ढेर (ढाय) गिर जाने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम जमो निवासी कुसमा देवी पत्नी राजेंद्र सिंह (उम्र 40 वर्ष) चिकनी मिट्टी के गड्ढे में मिट्टी निकालने गई थीं। उनके साथ एक बेटी निशा और गांव के ही राजेश भी मौजूद थे।सुबह करीब 11:15 बजे अचानक मिट्टी की बड़ी ढेर ढह गई, जिसके नीचे तीनों दब गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत सूचना दी और राहत कार्य शुरू किया। कुसमा देवी को बाहर निकाला गया, लेकिन उन्हें मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया। घायल निशा और राजेश को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु आगरा रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी सुश्री भावना विमल तत्काल मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है तथा अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। ईएमएस