इन्दौर (ईएमएस)भागीरथपुरा में इन्दौर नगर निगम द्वारा सप्लाई पानी से हुई मौतों के बाद शहर में साफ पानी सप्लाई को लेकर नगर निगम द्वारा कई अहम फैसले लिए है, जिसमें निगम की बंद पड़ी वाटर टेस्टिंग लैब को दोबारा शुरू करने का फैसला भी शामिल है। अब जल्द ही नगर निगम अपनी वाटर टेस्टिंग लैब को फिर शुरू करने जा रहा है। इसके लिए बकायदा नगर निगम ने केमिस्ट और एक्सपर्ट की पोस्ट के लिए वैकेंसी भी निकाली है। सीधी भर्ती के माध्यम से नगर निगम द्वारा इन पदों पर नियुक्ति कर वाटर टेस्टिंग लैब को शुरू किया जाएगा। इस लैब के शुरू होने के बाद शहर की 105 पानी की टंकियों से सेम्पल लेकर मॉनिटरिंग की जा सकेगी। ज्ञात हो कि पूर्व में भी इंदौर नगर निगम की खुद की वाटर टेस्टिंग लैब थी, जिसमें की पानी की जांच की जाती थी, लेकिन लैब में पदस्थ अधिकांश कर्मचारियों की सेवा खत्म होने के तथा कुछ का ट्रांसफर होने के बाद नई भर्ती नहीं की गयी जिसके कारण लैब बंद हो गयी थी। आनंद पुरोहित/ 21 जनवरी 2026