21-Jan-2026
...


- जबरन मीटर लगाने पर विवाद, एफआईआर दर्ज जबलपुर (ईएमएस)। स्मार्ट मीटर को लेकर आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है| बुधवार को शहर के दो स्थानों पर जमकर बवाल मचा| मदनमहल में सांई मंदिर के पीछे पटेल मोहल्ला में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे अमले के साथ झंझट हुई, कुछ लोगों ने नए स्मार्ट मीटरों को पटककर तोड़ दिया| इसी तरह विजयनगर में भी आक्रोश सामने आया| यहां कांग्रेस नेताओं ने पहुंचकर विरोध किया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामलें को शांत कराया| इस मामलें में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज कर लिया है| मदनमहल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार विजयनगर संभाग में पदस्थ सहायक अभियंता जुगल किशोर उईके गत दोपहर 3.45 बजे अपने कर्मचारी संजय पटेल एवं ठेकेदार के साथी शिपुन साहू ऑपरेशन मैनेजर, योगश श्रीवास्तव सीनियर मैनेजर, राजू कुमार डिप्टी मैनेजर, सुनील जायसवाल डिविजनल इंचार्ज एजी साफ्ट प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी के साथ एस.एल. पटेल के घर का डिफेक्टिव मीटर जिसका डिस्पले नहीं चल रहा था को बदलने के लिये सांई मंदिर के पीछे पटेल मोहल्ला मदनमहल गए थे, तभी कुछ लोग आये एवं मीटर बदलने का विरोध करने लगे| उन्हीं में से एक अज्ञात व्यक्ति ने मीटर को छुड़ाकर जमीन पर पटकर तोड़ दिया जिससे 6 मीटर क्षतिग्रस्त हो गए| जिसकी कीमत 50 हजार रुपए बताई गई है| आरोप है कि इसी अज्ञात व्यक्ति ने आसपास के लोगों को मीटर नहीं बदलवाने के लिये उकसाया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 296, 351(2), 132, 324(4), 221 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कांग्रेसियों और कर्मचारियों में नोकझोंक........ विजयनगर थाना क्षेत्र के पटेल मोहल्ले में बुधवार दोपहर स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने बिजली कंपनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आउटसोर्स कर्मचारी उपभोक्ताओं के घरों में जबरन प्रवेश कर पुराने मीटर हटा रहे हैं और बिना सहमति के स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इस संबंध में महिलाओं से बदतमीजी की शिकायतें भी लगातार सामने आ रही हैं। कांग्रेस की चेतावनी............ सौरभ शर्मा ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ नहीं है, लेकिन उपभोक्ताओं की स्वेच्छा और सहमति के बिना यह प्रक्रिया स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बिजली कंपनी की कथित मनमानी नहीं रुकी, तो कांग्रेस आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी। डीई ने आरोपों को बताया निराधार........ वहीं, बिजली कंपनी के विजयनगर कार्यपालन यंत्री अमित सक्सेना ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजना के तहत स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं और इसकी पूर्व सूचना उपभोक्ताओं को दी जाती है। कर्मचारियों द्वारा जबरन घरों में घुसने की बात पूरी तरह गलत है। सुनील साहू / मोनिका / 21 जनवरी 2026