क्षेत्रीय
21-Jan-2026


बालाघाट (ईएमएस). भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को पूरे देश के साथ-साथ बालाघाट जिले में भी 16 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले का जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के सभागार में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करना एवं नागरिकों को मताधिकार के प्रति जागरूक करना है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में नवपंजीकृत मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव के महत्व तथा मतदान के अधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, विद्यार्थी, नव मतदाता और आम नागरिक बड़ी संख्या में भाग लेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जीएस धुर्वे ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय तैयारियों को अंतिम रूप देना प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने आयोजन की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर उन्हें विभिन्न दायित्व सौंपे हैं, ताकि कार्यक्रम समयबद्ध एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र पर भी विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, शुद्ध एवं अद्यतन मतदाता सूची बनाए रखने, अधिकाधिक मतदान प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रशासन का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक नागरिक इस आयोजन में सहभागिता करें और लोकतंत्र की मजबूती में अपनी भूमिका निभाएँ। उल्लेखनीय है कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना की गई थी। इसी ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए 25 जनवरी 2011 को भारत की तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के 61 वें स्थापना वर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत की गई थी। तब से प्रतिवर्ष 25 जनवरी को यह दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है। भानेश साकुरे / 21 जनवरी 2026