बालाघाट (ईएमएस). कलेक्टर मृणाल मीना की अध्यक्षता में 21 जनवरी को जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले की समस्त शासकीय आईटीआई के माध्यम से संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण एवं रोजगार की समीक्षा की गई। बैठक में आईटीआई के छात्रों की छात्रवृत्ति, ओटीआर, विगत पांच वर्ष के प्लेंसमेंट, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एवं मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के प्रकरणों की समीक्षा की गई। कलेक्टर मीना ने बैठक में जिले के सभी आईटीआई में बम्बू कोर्स का प्रशिक्षण शीघ्रता से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कोर्स के माध्यम से छात्रों को बॉस के फर्नीचर एवं कलाकृति निर्माण का प्रशिक्षण दिया जाए, इससे बम्बू के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने सभी आईटीआई में चल रहे विभिन्न ट्रेड के कोर्स को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिये और कहा कि आईटीआई में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए। जिससे वे अपने कौशल को विकसित कर सकें और रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें। बैठक में कलेक्टर मीना ने पीएम विश्वकर्मा और मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर ने प्राचार्यों को निर्देश दिए कि वे आईटीआई में चल रहे कोर्स की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि आईटीआई में छात्रों को उद्योगों की मांग के अनुसार कौशल प्रदान किया जाना चाहिए, जिससे वे अपने कौशल का उपयोग करके रोजगार प्राप्त कर सकें। बैठक में बताया गया कि जिले में कुल 07 शासकीय आईटीआई संचालित है। इसके साथ ही लालबर्रा, वारासिवनी, खैरलांजी व कटंगी विकासखंड में 4 नवीन शासकीय आईटीआई 6 ट्रेड के साथ आगामी सत्र से प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है। वर्तमान में जिले में संचालित 7 शासकीय आईटीआई में 1648 युवाओं को प्रवेश दिया गया है, इसमें 1034 युवक एवं 614 युवतियां शामिल है। वर्ष 2024-25 में सभी आईटीआई का परीक्षा परिणाम 89 प्रतिशत रहा है। भानेश साकुरे / 21 जनवरी 2026