सीहोर (ईएमएस)। नव चेतना सेवा समिति का निर्वाचन मुख्यालय सीहोर में निर्वाचन अधिकारी श्री कृपाल सिंह दुगारिया एवम् सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री देवीसिंह गेहलोत, एवम् श्री राजेश सिलोदिया के नेतृत्व में समिति का चुनाव शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समिति के स्थाई सदस्यों की उपस्थिति में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। चुनाव परिणामों के अनुसार श्री देवसिंह मालवीय (असिस्टेंट प्रोफ़ेसर)को समिति का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। वहीं श्री अशोक मालवीय को उपाध्यक्ष, श्री भोलाप्रसाद बामनिया को सचिव, श्री धर्मेंद्र मालवीय को कोषाध्यक्ष तथा डॉ. देवेंद्र मालवीय को सहसचिव चुना गया। निर्वाचन अधिकारी श्री कृपाल सिंह दूंगारिया ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि नई कार्यकारिणी समिति के उद्देश्यों के अनुरूप समाजसेवा के कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाएगी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा पूर्व कार्यकारिणी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गईं, एवम् नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को और बेहतर कार्य करने हेतू प्रोत्साहित किया गया, उपाध्यक्ष श्री अशोक मालवीय द्वारा नवचेतना सेवा के भवन निर्माण पूर्ण करने हेतू एवम् नवीन स्थाई सद्स्य वृध्दि हेतू कार्योजना प्रस्तुत की गईं,उपस्थित सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत किया एवम् नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के प्रति विश्वास जताया, समिति के निर्वाचन में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, राजगढ़,धार के स्थाई सद्स्य ने भाग लेकर मतदान किया,इसके पश्चात भवन निर्माण की समीक्षा की गईं जिसमें कई सामाजिक सदस्यों द्वारा बड चडकर आर्थिक सहयोग किया गया एवम् भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया।इस अवसर पर समिति के संरक्षक श्री आर सी सिलोदिया एवम् वरिष्ठ सलाहकार श्री बी एल मालवीय एवम् समाज के वरिष्ठ सदस्यों की विशेष उपस्थिती रही अंत में पूर्व सचिव श्री के सी बिलोदिया द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया,। विमल जैन / ई एम एस /21 जनवरी, 2026