क्षेत्रीय
21-Jan-2026


जिले में नहीं थम रही दुर्घटनाएं, हर दिन जा रही जानें छिंदवाड़ा (ईएमएस)। कुंडीपुरा थाने की धरमटेकरी चौकी अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की उपचार के दौरान मौत हो गई। दोनों मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पहली घटना कुंडीपुरा थाने की धरमटेकरी चौकी क्षेत्र के नगझिर गांव में हुआ। यहां सड़क हादसे में युवक की जान चली गई। मामले में धरमटेकरी चौकी प्रभारी अविनाश पारधी ने बताया कि पोआमा निवासी वीरेंद्र पिता राधेलाल तुमड़ाम मंगलवार को रिश्तेदारी में अमरवाड़ा गया था, यहां से वह देर रात वापस अपनी बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान नगझिर के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में उसे गंभीर चोटें आईं थीं। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया, यहां प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और पुत्र की असमय मौत को लेकर घंटो विलाप करते रहे। दूसरे बुधवार को पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे का शिकार अधेड़ ने तोड़ा दम इधर दूसरा मामला कोयलांचल के शिवपुरी थाना क्षेत्र का है। यहां हिर्री पठार निवासी एक अधेड़ सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे नरसिंहपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि हिर्री पठार निवासी ओमकार पिता घोसल सल्लामे (४५) को शिवपुरी के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए ओमकार को मंगलवार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। ईएमएस/मोहने/ 21 जनवरी 2026