राष्ट्रीय
21-Jan-2026


गुवाहाटी (ईएमएस)। असम के कोकराझार जिले के संवेदनशील इलाकों में सेना तैनात कर दी गई है। यहां बोडो और आदिवासी समुदायों के बीच झड़पों में दो लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद यहां हिंसा भडक़ गई। हमलों की आशंका के चलते कई ग्रामीण अपना घर छोडक़र भाग गए हैं। सेना के प्रवक्ता के अनुसार, सेना के जवानों ने मंगलवार रात करिगांव और उसके आसपास के इलाकों में गश्त की। बुधवार को इलाके में फ्लैग मार्च भी किया। प्रवक्ता के अनुसार, इस समय जिले में सेना की कुल चार टुकडिय़ां तैनात हैं। स्थिति अब नियंत्रण में है। कोकराझार तथा पड़ोसी चिरांग जिले में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। रैपिड एक्शन फोर्स पहले से ही इलाके में मौजूद है। विनोद उपाध्याय / 21 जनवरी, 2026

खबरें और भी हैं