नई दिल्ली(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मणिपुर राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य की अपनी बहनों और भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मणिपुर के लोग अपनी लगन और परिश्रम से भारत की प्रगति में निरंतर योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेलों के प्रति राज्य का जुनून, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्रकृति के साथ उसका घनिष्ठ संबंध वास्तव में सराहनीय है। प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि मणिपुर आने वाले समय में भी इसी तरह विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहेगा। एक्स पर एक पोस्ट में श्री मोदी ने कहा; “मणिपुर राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर मैं राज्य की अपनी बहनों और भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मणिपुर के लोग भारत की प्रगति को समृद्ध कर रहे हैं। खेल, संस्कृति और प्रकृति के प्रति इस राज्य का जुनून उल्लेखनीय है। आने वाले समय में राज्य इसी तरह विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहे।” ईएमएस / 21 जनवरी, 2026