:: अरबिंदो हॉस्पिटल के विशेषज्ञ करेंगे मोतियाबिंद के ऑपरेशन, अन्य जाँचें भी होंगी निःशुल्क :: इंदौर (ईएमएस)। कनाडिया रोड स्थित केबीसी हेल्थ सेंटर (मोर्या हिल्स) पर आगामी शनिवार, 24 जनवरी को एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमती सूठीबाई दौलतराम छावछरिया पारमार्थिक ट्रस्ट की मेजबानी में होने वाले इस शिविर में नेत्र परीक्षण, चश्मा वितरण और मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। :: विशेषज्ञों की टीम देगी सेवाएं :: ट्रस्ट के प्रमुख बालकिशन छावछरिया (बल्लू भैया) ने बताया कि शिविर का शुभारंभ सुबह 9 बजे होगा। अरबिंदो हॉस्पिटल के अनुभवी नेत्र रोग विशेषज्ञों की टीम मरीजों की जाँच करेगी। परीक्षण के उपरांत पात्र मरीजों को मौके पर ही निःशुल्क चश्मे वितरित किए जाएंगे। साथ ही, जिन मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि होगी, उनके ऑपरेशन अरबिंदो हॉस्पिटल में निःशुल्क किए जाएंगे। :: अन्य रोगों की भी होगी जाँच :: प्रबंधक एस.एन. गोयल समाधान के अनुसार, शिविर में केवल नेत्र रोग ही नहीं, बल्कि अन्य रोगों के लिए भी परामर्श उपलब्ध रहेगा। यहाँ दंत रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, हड्डी रोग और फिजियोथेरेपी के मरीजों के लिए भी विशेषज्ञ सेवाएं मिलेंगी। शिविर के दौरान बीपी, शुगर सहित अन्य पैथोलॉजिकल जाँचें भी पूर्णतः निःशुल्क की जाएंगी। ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल एवं सचिव कुलभूषण मित्तल ने शहर के जरूरतमंद नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस चिकित्सा शिविर का लाभ उठाएं। प्रकाश/21 जनवरी 2026