मनोरंजन
21-Jan-2026
...


:: महानायक का साथ पाकर भावुक हुईं अमृथा; सोशल मीडिया पर साझा किया खुशी के आंसुओं वाला वीडियो :: मुंबई (ईएमएस)। सपनों की नगरी मुंबई में जब किसी उभरते कलाकार को संगीत के मोजार्ट कहे जाने वाले ए.आर. रहमान का साथ मिले, तो वह किसी चमत्कार से कम नहीं होता। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के रियलिटी शो इंडियन आइडल की प्रतिभाशाली प्रतिभागी अमृथा राजन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। अमृथा ने सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक पोस्ट के जरिए बताया कि संगीत के महानायक ए.आर. रहमान ने उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो किया है। :: आंसुओं में छलकी अपार खुशी :: अमृथा ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें वे खुशी के आंसुओं के साथ अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रही हैं। वीडियो में वे बार-बार यह कहती नजर आ रही हैं कि “ए.आर. रहमान ने मुझे फॉलो किया है।” अपनी इस अविश्वसनीय उपलब्धि पर बात करते हुए अमृथा ने कहा, “जब मुझे पहली बार इसका एहसास हुआ, तो मैं अपने आंसू नहीं रोक पाई। यह सब किसी सपने जैसा लग रहा है। इंडियन आइडल और सोनी टीवी ने मुझे न केवल एक मंच दिया, बल्कि यह विश्वास भी दिलाया कि कड़ी मेहनत से कुछ भी संभव है।” :: प्रशंसकों के दिलों को छू गया पल :: अमृथा का यह भावनात्मक खुलासा उनके प्रशंसकों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय भगवान, अपने गुरुओं और इंडियन आइडल मंच को दिया है। यह पल उनके संगीत सफर का सबसे गौरवशाली और अविस्मरणीय पड़ाव बन गया है। बता दें कि अमृथा की शानदार गायकी और उनकी संगीत यात्रा के अनूठे रंगों को देखने के लिए दर्शक इस शनिवार और रविवार रात 8:00 बजे इंडियन आइडल देख सकते हैं, जिसका प्रसारण केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी LIV पर किया जाएगा। प्रकाश/21 जनवरी 2026