राज्य
21-Jan-2026


भोपाल (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में अटल पेंशन योजना को वर्ष 2030-31 तक जारी रखने की स्वीकृति के लिए उनका आभार माना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि योजना के तहत लाखों निम्न आय वर्ग और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को वृद्धावस्था में निर्धारित मासिक आय की महत्वपूर्ण सुविधा मिल रही है। यह जन-कल्याणकारी निर्णय है जिसका बड़े वर्ग को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ऐसे ही महत्वपूर्ण निर्णय लेते हैं। उल्लेखनीय है कि सम्मानजनक और सुरक्षित वृद्धावस्था के लिए 60 वर्ष की आयु से मासिक पेंशन प्रारंभ कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाता है। भारत सरकार द्वारा इस योजना को आगामी दीर्घ अवधि के लिए मंजूर किए जाने से देश में वरिष्ठजन की बड़ी आबादी को सुविधा प्राप्त होगी। हरि प्रसाद पाल / 21 जनवरी, 2026