क्षेत्रीय
22-Jan-2026
...


रायपुर(ईएमएस)। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत जिन लोगों के नाम मतदाता सूची से कटे हैं, उनके लिए दावा-आपत्ति करने का समय अब केवल 1 दिन शेष है। मतदाता सूची में नाम कटने के मामले में आपत्ति केवल 22 जनवरी तक स्वीकार की जाएगी। इसके बाद किसी भी तरह की आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। रायपुर जिले में इस प्रक्रिया के तहत लगभग 1.33 लाख लोगों को दस्तावेज जमा करने के लिए नोटिस जारी की गई थी। अब तक केवल 30 प्रतिशत लोग ही नोटिस का जवाब दे पाए हैं। मतदाता भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य 13 दस्तावेजों में से कोई भी दस्तावेज जमा कर इस प्रक्रिया में भाग लिया जा सकता है। अफसरों का कहना है कि जिन मतदाताओं का नाम प्रारूप मतदाता सूची में नहीं आया या जिन्होंने गणना पत्र नहीं भरा, वे फार्म 6 के माध्यम से ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर अपना नाम जोड़ सकते हैं। राज्यभर में अब तक कुल 1,42,866 लोगों ने नाम जोड़ने, नाम विलोपन या सुधार के लिए आवेदन किया है। इनमें से 4,243 लोगों ने नाम विलोपित कराने और 42,202 लोगों ने नाम सुधारने के लिए आवेदन किया है। एसआईआर में दावा-आपत्ति की सुनवाई 14 फरवरी तक जारी रहेगी। दावा-आपत्ति प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सुनवाई में तेजी आएगी और 21 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। मतदाता सूची में सुधार या संशोधन करवाने के लिए: विवरण सुधार के लिए फार्म 8 में आवेदन करें। किसी नाम के संबंध में आपत्ति या नाम विलोपन के लिए फार्म 7 के साथ घोषणापत्र प्रस्तुत करें। वहीं कांग्रेस, आप और कई अन्य राजनीतिक पार्टियों का आरोप है कि रायपुर समेत राज्य के विभिन्न जिलों में लाखों मतदाताओं को “दूसरी जगह चले गए” बताकर सूची से हटा दिया गया। कई बीएलओ ने मतदाताओं की पहचान सही तरीके से नहीं की और घर से बाहर गए लोगों को शहर से बाहर शिफ्ट होने बताया। इस पर कई जिलों में मतदाताओं ने धरना-प्रदर्शन भी किया।