क्षेत्रीय
22-Jan-2026
...


अलीगढ़ (ईएमएस)। थाना खैर क्षेत्र में टीनशैड डालकर लौट रहे पांच मजदूरों को सोफा नहर पर ई-रिक्शा का खराब टायर की स्अेपनी बदलते समय पारवाही पूर्वक तीव्र गति से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। इसदर्दनाक हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया तथा बाकी बाल-बाल बच गये ।सूचना पर पहुंची पुलिस ओर राहगीरों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शवों कोकब्जे में लेकर पोस्अमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। थाना हरदुआगंज निवासी छह मजदूर तड़के तीन बजे टप्पल में टीनशैड डालकर लौट रहे थे। खैर थाना अंतर्गत सोफा नहर पर ई-रिक्शा का टायर खराब हो गया। ई-रिक्शा की स्टेपनी बदलते समय तेज रफ्तार ट्रक ने पाचं युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में बुढ़ांसी गांव निवासी 35 वर्षीय ई रिक्शा चालक यामीन और 20 वर्षीय अलीम नामक दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी एक घायल हो गए। दो बाल-बाल बच गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।