क्षेत्रीय
22-Jan-2026
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत वाल्मीकि अम्बेडकर आवास, वार्ड क्रमांक 14 में बिना किसी आधिकारिक अनुमति के बेतरतीब ढंग से बनाए गए अमानक गति अवरोधक से मोहल्लेवासियों की जान पर खतरा मंडराने का संगीन आरोप लगाया गया हैं। जानकारी के अनुसार लगभग 200 मकानों वाले इस आवासीय क्षेत्र में आवागमन के दौरान कई लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं। गति अवरोधक की ऊंचाई, ढलान और स्थान मानकों के अनुरूप नहीं होने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। जानकारी के अनुसार इस संबंध में सीएसईबी चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई हैं। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि बिना अनुमति मनमाने ढंग से गति अवरोधक बनाया गया है। जिस स्थान पर यह बनाया गया है, वहां से गुजरने वाले पैदल यात्रियों और दोपहिया चालकों को अधिक जोखिम उठाना पड़ रहा है। शिकायत में संगीन आरोप लगाया गया है कि गति अवरोधक हटाने का अनुरोध करने पर संबंधित लोगो द्वारा आपत्तिकर्ता के साथ गाली-गलौज और धमकी दी जाती है। मोहल्लेवासियों की सूचना पर मौके पर पहुंची सीएसईबी चौकी पुलिस ने गति अवरोधकर हटाने की समझाइश दी थी, लेकिन इसके बावजूद इसे नहीं हटाया गया। बुधवार को दोबारा शिकायत करने पर भी कार्यवाही न होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय नागरिकों का आरोप लगाते हुए कहना है कि बिना आधिकारिक अनुमति और मानकों के विपरीत बनाए गए गति अवरोधक न केवल गैरकानूनी हैं, बल्कि आमजन की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा भी हैं। मोहल्लेवासियों ने नगर निगम और पुलिस प्रशासन से त्वरित व ठोस कार्यवाही कर गति अवरोधक हटाने मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्यवाही नहीं हुई तो किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। 22 जनवरी / मित्तल