- दर्दनाक औद्योगिक हादसे में छह श्रमिकों की मौत और कई अन्य श्रमिकों के गंभीर रूप से घायल कोरबा (ईएमएस) भाटापारा स्थित रियल इस्पात स्टील प्लांट में हुए दर्दनाक औद्योगिक हादसे में छह श्रमिकों की मौत और कई अन्य श्रमिकों के गंभीर रूप से घायल होने की दुखद हृदयविदारक घटना पर प्रदेश के श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए प्लांट को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है। उन्होंने श्रम विभाग, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग तथा जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि राहत एवं बचाव कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो और घायलों के इलाज की बेहतर से बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले श्रमिकों के परिजनों के प्रति उनकी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा शोक संतप्त परिवारों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की गई है। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। कैबिनेट मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन द्वारा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। 22 जनवरी / मित्तल