क्षेत्रीय
22-Jan-2026
...


कोरबा (ईएमएस) अयोध्या में निर्मित भव्य मंदिर में श्री रामलला को बिराजे 2 वर्ष हो गए। प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर राम भक्तों ने पूरे देश में पूजा पाठ किया। कोरबा जिले में भी इस पुण्य अवसर पर अनेक आयोजन किए गए। श्री राम भक्त और समाजसेवी संदीप सिंह ने रवि शंकर शुक्ला नगर स्थित अपने निवास में 24 घंटे का संकीर्तन आयोजित किया है। इस संकीर्तन में बड़ी संख्या में श्री राम भक्तों ने शामिल हुए। 22 जनवरी / मित्तल