क्षेत्रीय
22-Jan-2026
...


- जमीन में गड़ी टंकियों से लाहन और शराब जब्त गुना (ईएमएस)। अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रह और विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन और ग्वालियर संभाग के उपायुक्त संदीप शर्मा के मार्गदर्शन में 22 जनवरी को आबकारी वृत्त गुना-1 की टीम ने ग्राम गढ़ला गिर्द पारदियों के डेरों पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान आबकारी पुलिस को देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जांच में जंगल के पठार क्षेत्र में जमीन में गाड़कर रखी गई लोहे और प्लास्टिक की बड़ी टंकियां मिलीं, जिनमें करीब 3000 किलोग्राम गुड़ लाहन भरा हुआ था। लाहन को मौके से ले जाना संभव नहीं होने पर नमूने लेकर वहीं नष्ट कर दिया गया। इसके साथ ही 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा भी जब्त की गई। जब्त लाहन और मदिरा का अनुमानित मूल्य करीब 3 लाख 6 हजार 252 रुपये आंका गया है। इस कार्रवाई में आरोपी महिला शिवानी पत्नी अक्षय पारदी, पूजा पत्नी विक्की पारदी और कृष्णा पिता नीतू पारदी के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1), 49(ए) और 34(आई)(एफ) के तहत कुल चार प्रकरण दर्ज किए गए हैं। पूरी कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी गुरुप्रसाद केवट के मार्गदर्शन और वृत्त प्रभारी राधाकिशन अटारिया के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई में आबकारी मुख्य आरक्षक रामहेत कुशवाह, महिला आरक्षक टीना वर्मा, पूजा रघुवंशी, दिनेश कुमार राठौर और गोविंद मीना की भूमिका सराहनीय रही। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध मदिरा के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी। - सीताराम नाटानी