क्षेत्रीय
22-Jan-2026
...


- मटन मार्केट, चौपाटी निर्माण व बस स्टैंड संचालन पर हुआ स्थल निरीक्षण कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम के दीपका नगर पालिका परिषद में नगर विकास से जुड़े कार्यों को लेकर हुई देथाक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत के नेतृत्व में मटन मार्केट निर्माण, चौपाटी निर्माण एवं बस स्टैंड संचालन से संबंधित प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश गुप्ता, पीआईसी मेंबर एवं वरिष्ठ पार्षद अरुणीश तिवारी, नगर पालिका इंजीनियर आदित्य सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्यों की प्रगति एवं संभावनाओं का जायजा लिया। अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रस्तावित विकास कार्यों की टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर निविदा जारी की जाए, ताकि कार्यों का जल्द शुभारंभ किया जा सके। उक्त निरीक्षण अवसर पर पार्षद इस्तखार अली, हिमांशु देवांगन, धर्म तिवारी, राजेंद्र साहू सहित नगर पालिका के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से नगरवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और दीपका के विकास को नई गति मिलेगी। 22 जनवरी / मित्तल