- पुलिस ने मोबाइल लैपटॉप किया जप्त, नहीं मिला सुसाइड नोट भोपाल(ईएमएस)। शहर के गांधी नगर थाना इलाके में स्थित आरजीपीवी गर्ल्स हॉस्टल में रहते हुए बीटेक फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल मौके से पुलिस को ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे कारणो का खुलासा हो सके। पुलिस आगे की जॉच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार धार जिले की रहने वाली सव्याश्री मुनागला (19) आरपीजीवी कॉलेज से बीटेक कम्प्यूटर साइंस एण्ड बिजनेस सिस्टम की पढ़ाई करने के साथ ही कॉलेज कैंपस में बने गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी। बुधवार रात को वो खाने के बाद अपने रूम में चली गई थी। इसके बाद अगले दिन यानि गुरुवार दोपहर तक वह कमरे से बाहर नहीं आई तब उसकी साथी छात्राओं ने इसकी सूचना हॉस्टल स्टाफ को दी। सूचना मिलने पर वार्डन छात्रा को चेक करने के लिए उसके कमरे पर पहुंची। वहॉ काफी आवाजें देने और दरवाजा खटखटाने पर भी जब जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया तब अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जैसै-तैसै गेट खुलवाकर देखा तो अंदर छात्रा का शरीर दुपट्टे से बने फंदे पर लटका नजर आया। शुरुआती जॉच के बाद पुलिस ने शव को नीचे उतारते हुए एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया। एफएसएल टीम को कमरे की तलाशी के दौरान फिलहाल सुसाइड नोट या अन्य कोई ऐसा सुराग नहीं मिला जिससे आत्महत्या का कारण साफ हो सके। जॉच के लिये पुलिस छात्रा का मोबाइल और लैपटॉप जप्त किया है, जिसकी जांच कराई जाएगी। मर्ग कायम कर पुलिस हादसे की सूचना छात्रा के परिजनों को देते हुए शव को पीएम के लिये मर्चुरी में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनो के धार से आने पर उनकी मौजूदगी में शव का पीएम कराया जाएगा। सूत्रो के मुताबिक पुलिस की शुरुआती जॉच में सामने आया है की मृतका छात्रा घर जाने की बात कहकर एक दिन की छुट्टी लेकर गई थी। हालांकि, वह घर नहीं गई। लौटने के बाद उससे सामान्य पूछताछ की गई थी। हादसे वाली रात उसका व्यवहार सामान्य था। वहीं उसकी साथी छात्राऐं 10 जनवरी से छुट्टी पर चल रही है, इस कारण वह अपने रूम में अकेली थी। जॉच टीम का कहना है, कि परिजनो और साथी छात्राओ के बयान बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। जुनेद / 22 जनवरी