भोपाल(ईएमएस)। शहर के देहात इलाके के रातीबड़ थान क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डंपर ने युवती को कुचल दिया, दर्दनाक हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है की घटना के समय युवती रेपिडो बाइक से उतरकर पैदल अपने मामा के घर की ओर जा रही थी। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने युवती के पास मिले नंबर के आधार पर परिजनों से संपर्क कर हादसे की सूचना दी। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से रायसेन जिले के कजेला गांव की रहने वाली भगवती बाई (19) निजी काम करती थी। वह भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में किराए से रह रही थी। बुधवार दोपहर वह दस नंबर मार्केट से सूरज नगर में रहने वाले अपने मामा के घर जाने के लिए रैपिडो बाइक पर सवार होकर यहॉ आई थी। सूरज नगर तिराहे के पास रेपिडो से उतरकर किराया देने के बाद भगवती बाई बाद पैदल घर की जाने लगी, तभी एक तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर लगने से ही युवती सड़क पर गिर गई और डंपर का पहिया उसके शरीर के ऊपर से गुजर गय, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहचीं पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेज दिया। पुलिस का कहना है कि रेपिडो चालक की शिकायत पर आरोपी डंपर चालक के प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं गुरुवार को रायसेन से आए परिजनों की मौजूदगी में शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। जुनेद / 22 जनवरी