राज्य
22-Jan-2026


बसंत पंचमी पर होंगे अनेक कार्यक्रम जबलपुर (ईएमएस)। शुक्ल पक्ष की पंचमी को आज 23 जनवरी शुक्रवार को ऋतुराज वसंत का आगमन हो रहा है। बसंत पंचमी का पर्व 23 जनवरी शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। बसंत पंचमी शुभ कार्यों के लिए भी शुभ मुहूर्त के रूप में जानी जाती है। ग्रह प्रवेश, कर्ण क्षेदन, नामकरण संस्कार, नए प्रतिष्ठानों के शुभारंभ इस दिन करना और नई वस्तुओं स्वर्ण आभूषणों की खरीदी को भी शुभ माना जाता है। बसंत पंचमी पर विवाह के शुभ मुहूर्त भी होते हें, लिहाजा आज विवाह समारोहों की धूम रहेगी। बसंत पंचमी पर विद्या की देवी ज्ञान की प्रदाता मां सरस्वती की पूजा अर्चना भी की जाती है। बसंत पंचमी पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। शालाओं में सरस्वती पूजन के कार्यक्रम आयोजित किये गये। ऐसी मान्यता है कि बसंत पंचमी से मौसम बदल जाता है। जीवन में नई आशा और उल्लास का संचार होता है। गुलाबी ठंड वातावरण को खुशनुमा बना देती हैं। बसंत पंचमी को ही ऋतुराज कहा जाता है। ठंड में ओस की बूंदों से हरियाए पेड़ पौधों को ऋतुराज बसंत का संरक्षण मिलने से नई आम, पीपल, पलास के पेड़ों में नई बौर आ जाती है। बसंत पंचमी के दिन शालाओं में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। बसंत पंचमी पर नगर की शालाओं के साथ-साथ बंगाली क्लब और विभिन्न संगठनों द्वारा सरस्वती पूजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। महाकाली मंदिर का स्थापना दिवस .... लार्ड गंज थाने के पीछे कछियाना चौराहे पर स्थित जय माता महाकाली मंदिर का स्थापना दिवस आज मनाया जा रहा है. दोपहर 12 बजे से भंडारा होगा और रात 8 बजे से महाआरती और प्रसाद वितरण किया जाएगा. कार्यक्रम में विधायक लखन घनघोरिया उपस्थित होंगे. आयोजक मनोज नामदेव, मयंक रजक, रत्नेस अग्रवाल, पवन जायसवाल आदि ने उपस्थिति की अपील की है. सुनील साहू / मोनिका / 22 जनवरी 2026/ 05.43