भोपाल (ईएमएस)। आर्थिक संक्रमण के दौर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने छिंदवाड़ा और सिवनी जिलों में राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण और उनके रख-रखाव का काम मप्र वन विकास निगम को सौंपा है। इसका उद्देश्य सड़क के किनारे हरियाली बढ़ाना, प्रदूषण कम करना और पर्यावरण संतुलन बनाए रखना है। इस कार्य के लिए निगम को अनुमानित 7-8 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्त होगी जो कि निगम के लिए संजीवनी का काम करेगी। वन विकास निगम के प्रबंध संचालक एचयू खान ने बताया कि सड़क किनारे, मीडियन (सड़क के बीच की जगह) और खाली पड़ी एनएचएआई की भूमि पर पौधारोपण करेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-347 के मुलताई छिंदवाड़ा खंड एवं राजमार्ग क्रमांक-547 के सावनेर छिंदवाड़ा एवं छिंदवाड़ा रिंग रोड, एवं छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर खंड राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 के सिवनी Round About, तथा बालाघाट-गोंदिया राष्ट्रीय राजमार्ग क-543 के अंतर्गत आने वाले टोल प्लाजा एवं रोटरी पर वृक्षारोपण कार्य किया। यानि एनएचएआई की कुल 12 किलोमीटर से अधिक मार्ग पर वृक्षारोपण और उसकी देख-रेख किया जाएगा। निगम न केवल पौधे लगाएगा, बल्कि आगामी वर्षों तक उनकी सुरक्षा और देखभाल भी सुनिश्चित करेगा। यह प्रोजेक्ट पांच साल का होगा। यह पहल ग्रीन नेशनल हाइवे के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए की जा रही है, जो कि बेहतर पर्यावरणीय प्रभाव सुनिश्चित करेगा। अयोध्या बायपास के दोनों ओर लगेंगे पौधे एनएचएआई (एनएचएआई) ने भोपाल में अयोध्या बायपास के चौड़ीकरण के दौरान काटे जाने वाले पेड़ों की क्षतिपूर्ति के लिए सड़क किनारे वृक्षारोपण का काम मध्य प्रदेश वन विकास निगम को सौंपा है। योजना के अनुसार, अयोध्या बायपास के दोनों ओर 10,000 और आसपास कुल 81,000 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे, जिनकी 15 वर्षों तक देखरेख का जिम्मा एनएचएआई उठाएगा।