राज्य
22-Jan-2026


लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश सहयोग पर बनी सहमति भोपाल(ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में दावोस में मध्यप्रदेश सरकार और वैश्विक लॉजिस्टिक्स कंपनी डीपी वल्र्ड के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता राज्य में लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर, निवेश और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई और डीपी वल्र्ड की ओर से कंपनी के सीईओ एवं वित्त व व्यवसाय विकास अधिकारी अनिल मोहता ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर डीपी वल्र्ड के समूह अध्यक्ष सुल्तान अहमद बिन सुलायेम भी मौजूद रहे। एमओयू के तहत डीपी वल्र्ड ने मध्यप्रदेश में निवेश और सहयोग की संभावनाओं को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई है। इससे राज्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सप्लाई चेन से जोडऩे में मदद मिलेगी और व्यापारिक गतिविधियों को मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में उद्योगों और निवेशकों के लिए अनुकूल नीतियां, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और मजबूत कनेक्टिविटी उपलब्ध है। यह समझौता राज्य को लॉजिस्टिक्स और व्यापार के क्षेत्र में एक मजबूत केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। विनोद उपाध्याय / 22 जनवरी, 2026